Kashmir Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के बाद देश में आक्रोश चरम पर है। इस दौरान यूपी के मेरठ में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने एक श्रद्धांजलि सभा में कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी अजहर मसूद का सिर कलम करके भारत में लाने वाले को वो 51 लाख रुपया का इनाम देंगे। इनाम की राशि में 1 लाख रुपया उनकी की तरफ से और 40 लाख रुपया जनता से इकठ्ठा करके दिया जाएगा। बता दें कि 14 फरवरी को एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले बीजेपी नेता विनीत शारदा ने कहा कि हाल के आंतकी हमले में जिस तरह भारतीय जवान शहीद हुए हैं उसे लेकर पूरा देश शोक के साथ-साथ गुस्से में भी है। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है कि वह पाकिस्तान द्वारा पोषित आंतकवाद की इस शर्मनाक घटना का मुहंतोड़ जवाब देंगे। बीजेपी नेता के अनुसार बीजेपी प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारियों से धन एकत्र कर उससे शहीद सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी।
इसके बाद मोहम्मद अली जिन्ना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसको कब्र से क्यों निकालते हो उसे कब्र में ही रहने दो और अगर मूर्ति लगानी हो तो उसकी नहीं सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर, लाला लाजपत राय,सुखदेव, बापू जी और राजगुरू की लगाओ क्योंकि वे हमारे देश को आजाद कराने में हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए थे। उन्होंने जिन्ना को जल्लाद बताते हुए कहा कि उसने लाखों-करोड़ो हिन्दुओं को कत्ल करके पाक से भारत भेज दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे में जो भी जिन्ना का समर्थन करता है उसे हिंदुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ये बातें उन्होंने जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए हंगामे के दौरान कही थी।
