प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वह काशी तमिल संगमम चरण 2 में भाग लेंगे। खबरों के मुताबिक, काशी क्षेत्र की भाजपा इकाई ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है और इसके अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ सकते हैं। उनके काशी में कई कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं।”

पीएम के दौरे को देखते हुए चलाया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र दौरे को देखते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महापौर सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत झाडू लगाकर सफाई की और काशी के सभी 100 वार्डों में स्वच्छता अभियान पहुंचा।

इस बारे में मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा काशी के 100 वार्डों में 8 दिन का स्वच्छता अभियान चालू किया गया है। यह स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए चलाया जा रहा है। यह अभियान पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम जनता के सहयोग से पूरा हो रहा है।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के तहत काशी के विभिन्न वार्डों में मेयर, क्षेत्रीय अध्यक्ष, महानगर के विद्यासागर राय और अन्य बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

क्या रहेगा पीएम का प्लान

अपनी यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। इसके बाद उनके नमो घाट जाने की संभावना है जहां 17 दिसंबर से शुरू होने वाले काशी तमिल संगमम चरण 2 के हिस्से के रूप में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। पीएम के 18 दिसंबर को वाराणसी के स्वर्वेद मंदिर में एक कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। इसके बाद उनके अपने संसदीय क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने की संभावना है।