दिल्ली-मेरठ लाइन से रैपिड रेल कॉरिडोर के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) अब भारतीय रेलवे से जुड़ने के लिए तैयार है। जुलाई में राज्य सरकार ने Noida International Airport को बुलंदशहर के चोला रेलवे स्टेशन से जोड़ने का प्रस्ताव दिया, जो कोलकाता-अमृतसर पूर्वी माल ढुलाई गलियारे पर है। साथ ही हवाई अड्डे को हरियाणा के पलवल में रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा, जो दिल्ली-मुंबई लाइन पर है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा, एनसीआर परिवहन निगम और यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के सीईओ के साथ उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों की बैठक के बाद रेलवे ने सोमवार को प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अगले महीने तक रेल लिंक के लिए एक परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने की संभावना है।
रेलवे लिंक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर का दूसरा हवाई अड्डा है। 3 जुलाई को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को लिखे पत्र में मुख्य सचिव ने इस बात पर भी जोर दिया था कि एयरपोर्ट को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने से न केवल यात्रियों और कार्गो परिवहन को फायदा होगा बल्कि रेलवे निवेश के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
उत्तर मध्य रेलवे अब जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक नया स्टेशन जोड़ने और इसे पलवल में 28 किलोमीटर लंबे रेल लिंक के साथ दिल्ली-मुंबई रेलवे कॉरिडोर से जोड़ने की योजना बना रहा है। जेवर से यही लाइन दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर करीब 33 किमी दूर खुर्जा रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ेगी। दिल्ली-हावड़ा रेलवे कॉरिडोर पर प्रस्तावित जेवर स्टेशन को चोला से जोड़ने के लिए दूसरी 20 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा।
एक अधिकारी ने कहा, “हवाई अड्डे के डेवलपमेंट के साथ यूपी सरकार को इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और अन्य औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों में वृद्धि की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से हवाईअड्डे तक आने-जाने वाले यात्रियों और मालवाहक यात्रियों को बहुत लाभ होगा।” सोमवार को राज्य सरकार ने गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक होते हुए एयरपोर्ट तक 72 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर को मंजूरी दे दी।