सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से बुधवार (4 मई, 2022) को भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि वे किसी काम के सिलसिले में बीजेपी नेताओं से मिले थे। मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर ओपी राजभर ने कहा, “भैया काम के चक्कर में आए थे, हम वीवीआईपी से कम हैं का?”
राजभर ने लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ मुलाकात की। दो घंटे चली इस मुलाकात के बाद फिर से अटकलें तेज हो गई हैं। इस दौरान उनके बेटे अरुण राजभर और अरविंद राजभर भी मौजूद थे। बैठक के बाद ओपी राजभर ने कहा कि बस काम के चक्कर में नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। वहीं, बीजेपी नेता दयाशंकर ने भी मुलाकात को लेकर कहा कि एक बस डिपो की मांग को लेकर ओपी राजभर मिलने आए थे।
शिवपाल यादव पर राजभर का बयान
ओपी राजभर अक्सर ऐसे बयान दे देते हैं कि चर्चाओं का विषय बन जाते हैं। कुछ समय पहले भी उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया था। शिवपाल की भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर अटकलें काफी तेज हैं।
इस पर ओपी राजभर ने कहा, “शिवपाल यादव सपा गठबंधन का हिस्सा हैं। मैंने उनसे बात की है, वह गठबंधन से बाहर नहीं हैं। उनके भाजपा में शामिल होने की झूठी खबर जानबूझकर फैलाई जा रही है। हम 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। आप सभी दो दिन बाद मेरे साथ शिवपाल यादव को देखेंगे।”
वहीं, इससे पहले आजम खान के साथ शिवपाल की मुलाकात को लेकर राजभर ने प्रसपा प्रमुख को दो मुहा सांप बताया था। उन्होंने कहा कि नेता दो मुहा सांप होते हैं। शिवपाल ने जेल में बंद आजम खान से मुलाकात की है। जेल में बंद किसी व्यक्ति से कोई भी मिल सकता है, उससे राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि जा कहां रहे हैं। भाजपा में शामिल हो रहे हैं या फिर अलग मोर्चा बना रहे हैं।