सोशल मीडिया पर दो सरदारों के पुलिस के साथ बहस का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियों में नजर आ रहा है कि दो ट्रक ड्राइवर सरदारों और यूपी पुलिस के बीच बहस जारी है। इसी बीच किसी बात पर एक ट्रक ड्राइवर सरदार गुस्से में अपने ट्रक से तलवार निकाल लाता है और उसको हवा में लहराने लगता है। बताया जा रहा है कि पहले जहां ट्रक ड्राइवर ने पुलिस वैन को आगे निकलने की जगह नहीं दी तो वहीं बाद में पुलिसकर्मी ने सरदार ड्राइवर की दाढ़ी खींच दी जिससे विवाद और बढ़ गया।

कहां का है मामला:  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो उत्तर प्रदेश के शामली-मुजफ्फरनगर बॉर्डर का है। जहां पर पुलिस की दो सिख युवकों से किसी बात पर बहस हो गई। बहस के शुरू होने के कुछ देर बाद ही किसी शख्स ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस वैन के सिख ट्रक ड्राइवर आगे जाने के लिए जगह नहीं दे रहा था। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। वहीं वीडियो में एक सिख ड्राइवर तब भड़क जाता है जब कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी उसकी दाढ़ी को हाथ लगा देता है। इसके बाद गुस्से में सिख युवक अपने ट्रक से तलवार निकाल लाता है और पुलिसकर्मी से कहता है कि हिम्मत है तो अब दाढ़ी को हाथ लगा।

National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स

 

सिख को थाने ले गई पुलिस: बताया जा रहा है कि दोनों सिख युवकों को पुलिस थाने लेकर चली गई है। वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। शेयरिंग के साथ ही कोई यूजर पुलिसकर्मी को गलत ठहरा रहा है कि पुलिस ने जबरन मामले को तूल दिया और उन्हें सरदारों के साथ गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए था। तो कोई ट्रक ड्राइवर को गलत बता रहे हैं कि उनको पुलिस वैन को जगह देनी चाहिए थे। बता दें कि जनसत्ता सोशल मीडिय पर शेयर हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।