सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं में होड़ मची हुई है। पहले आजम खान से शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की और फिर सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुलाकात की। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी आजम खान से मिलने की इच्छा जताई है और कहा है कि जल्द ही वो आजम खान से मुलाकात करने जा सकते हैं। वहीं अब आजम खान के परिवार से मिलने AIMIM का प्रतिनिधिमंडल उनके घर जायेगा।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि आजम खान के परिवार से मिलने एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल जायेगा। उन्होंने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि, “ईद के बाद एआईएमआईएम का एक प्रतिनिधिमंडल आजम खान साहब के परिवार से मिलने उनके घर जाएगा। अखिलेश जी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है, वो नींद की गोली खाकर सो रहे हैं। आजम साहब कद्दावर नेता हैं और उनके जाने के बाद सपा खत्म हो जाएगी और अखिलेश जी केवल भईया रह जायेंगे, नेता नहीं।”
मोहम्मद फरहान ने कहा कि, “आजम खान साहब को पता है कि उनका हितैषी कौन है? 26 महीनों से जेल में बंद हैं और अखिलेश यादव जी उनसे मुलाकात करने नहीं गए और न ही किसी अपने परिवार के लोगों को भेजा। उन्होंने एक साधारण विधायक रविदास मेहरोत्रा जी को भेजा और अखिलेश यादव कह रहें कि उन्होंने नहीं भेजा जबकि रविदास जी कह रहें कि उन्होंने ही भेजा था।”
वहीं आजम खान की जमानत अर्जी पर अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आजम पर 87 एफआईआर दर्ज हैं जबकि 4 मामले चल रहे हैं। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस नागेश्वर राव के बेंच के सामने जमानत की मांग की है। कपिल सिब्बल ने अपील करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ कोई गंभीर मुकदमें नहीं दर्ज हैं इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। इस पर एससी ने कहा कि वो अगले सप्ताह इस मामले को सुनेगा।
बात दें कि शिवपाल सिंह यादव ने भी आजम खान से कुछ दिन पहले मुलाकात की थी और कहा था कि अगर अखिलेश चाहते तो आजम भाई बाहर होते। उनके खिलाफ फर्जी मुक़दमे दर्ज हैं।