उत्तर प्रदेश सरकार ने अब लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। नोएडा में धार्मिक स्थलों को प्रशासन ने लाउडस्पीकर को लेकर नोटिस देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने करीब 900 धर्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर को लेकर नोटिस दिया है। इन धार्मिक स्थलों में 602 मन्दिर तो 268 मस्जिद शामिल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि ये सुनिश्चित की जाए की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर न आए।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तेज संगीत की जांच के निर्देशों का पालन करते हुए गौतम बौद्ध नगर में पुलिस ने मंगलवार को मंदिरों और मस्जिदों सहित लगभग 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने मंदिरों, मस्जिदों, पूजा स्थलों के अलावा विवाह, भोज हॉल और डीजे संचालकों के स्थानों का दौरा किया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि, “इन धार्मिक स्थलों को ध्वनि प्रवर्धन उपकरणों के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया था। आयोग के अधिकारियों ने 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों, 268 मस्जिदों में से 265 मस्जिदों, 16 अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ 217 विवाह स्थलों, 175 डीजे ऑपरेटरों को नोटिस दिया है। कोई भी धार्मिक स्थल/डीजे संचालक ध्वनि सीमा के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर कुछ दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि माइक का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सुनिश्चित करें कि आवाज परिसर से बाहर न आय। इसके सम्बन्ध में पुलिस के अधिकारी अपने क्षेत्र के धार्मिक नेताओं के साथ संवाद स्थापित करें।

वहीं महाराष्ट्र में जमीयत-उलमा-ए-हिंद के सचिव ने मस्जिदों को अज़ान के लिए राज्य सरकार से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति लेने का आग्रह किया है। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए अनुमति लेने को कहा गया है। अगर कोई ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।