नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत एक अकाउंटेंट को सरकारी कार्यक्रम में शराब पीकर पहुंचने पर सस्पेंड कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के एक अकाउंटेंट को गुरुवार को सेवा से निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि अकाउंटेंट शराब के नशे में एक गांव में एक बैठक में पहुंच गया था, जिस पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया।

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-51 स्थित ग्राम होशियारपुर के बारात घर में ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना था। गुरुवार सुबह कार्यक्रम आयोजित होने से पहले ही नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में अकाउंटेंट भीम कुमार शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गए, जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जाहिर किया। इसके बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

ड्यूटी के दौरान नशे में पहुंचे

नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, “भीम कुमार ड्यूटी के दौरान नशे में कार्यक्रम में पहुंचे, जिसके कारण बैठक में हंगामा हुआ और ग्रामीणों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया।” एक अधिकारी ने कहा,”भीम कुमार की यह हरकत उन्हें सौंपे गये सरकारी कामों में अनुशासनहीनता दिखाती है। इससे जनता के मन में प्राधिकरण की छवि खराब हुई है।”

शराब पी कर कार्यक्रम में पहुंचने पर अकाउंटेंट सस्पेंड

अधिकारी ने बताया कि उनका आचरण उत्तर प्रदेश सरकारी सेवा आचरण नियमावली, 1956 के प्रावधानों और नोएडा सेवा नियमावली, 1981 के निर्धारित प्रावधानों के खिलाफ है। जिसके कारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने अकाउंटेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन का आदेश नशे में धुत अकाउंटेंट के ग्रामीणों के साथ बहस करने के वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के कुछ ही घंटों के भीतर आया। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, अकाउंटेंट की गाड़ी जब ग्रामीणों ने चेक की तो उसमें भी शराब की बोतल मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया। इस मामले की जानकारी जब नोएडा प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों को मिली तो उन्होंने कार्यक्रम में आना कैंसिल कर दिया।