उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीजेपी के समर्थक बाबर की उसके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं। बाबर कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरहीं गांव का निवासी था और चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के लिए प्रचार किया करता था। बाबर ने 10 मार्च को बीजेपी की जीत के बाद अपने गांव में मिठाई भी बांटी थी।
बाबर के इस कृत्य से उसके मुस्लिम पड़ोसी नाराज थे और 20 मार्च को बाबर ने जय श्री राम का नारा लगा दिया, जिससे वह और नाराज हो गए। नाराज पड़ोसियों ने 20 मार्च को बाबर की घर में घुसकर पिटाई कर दी और फिर उसे छत से उठाकर फेंक दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बाबर की पत्नी ने बताया कि पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बाबर को पीटा था और फिर उसके बाद उन्हें छत से नीचे फेंक दिया था। बाबर को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाबर को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में बाबर की मृत्यु हो गई।
बीजेपी समर्थक बाबर की हत्या पर योगी सरकार में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि, “ये घटना दिखाती है कि ये उनलोगों के अन्दर इनटॉलेरेंस है, जिन्हें विकास नहीं पसंद है। मैं बाबर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उनको विश्वास दिलाता हूं कि उन्होंने अपना एक बेटा खोया है लेकिन योगी जी ने कहा है कि योगी जी के रूप में उनके पास दूसरा बेटा है।
दानिश अंसारी ने आगे कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता कि योगी आदित्यनाथ जी उस परिवार को पूरा न्याय दिलाने का काम करेंगे और आप देखेंगे कि जो भी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं और इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी और एक मिसाल कायम होगी। जो भी कानून के अनुसार चलेगा वही उत्तर प्रदेश में रहेगा।
शनिवार शाम परिजनों ने बाबर के शव को घर लाया और न्याय की मांग को लेकर काफी देर तक उनके परिजनों और बीजेपी समर्थकों ने हंगामा किया। बीजेपी विधायक पीएन पाठक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। तब जाकर परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक किया।
