उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों यूपी में जमकर अवैध कब्जों के खिलाफ बुल्‍डोजर का इस्तेमाल कर गिरा रही है। इसी पर मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विरोधी नेताओं को निशाना बनाने के लिए बुल्‍डोजर का उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ उनकी ओर से कहा गया कि “यह बुल्‍डोजर ऐसे ही चलता रहना चाहिए और देख लेना 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार के लिए यह बुल्‍डोजर ही जिम्मेदार होगा। आज गांव- गांव में बुल्‍डोजर में चल रहा है जो सत्ता अपने लोगों, जनप्रतिनिधियों और विपक्ष को भयभीत कर दें। वो सुख से कैसे रह सकती है।”

आगे उन्होंने भाजपा की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, “बुल्‍डोजर पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गाजीपुर में चला यदि जनता इस नीति को इतना ही पसंद कर रही है तो फिर विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को गाजीपुर में सभी सीटें जितनी चाहिए थी। जनता ने इन्हें यहां शून्य सीटें क्यों दी?”

मुख़्तार के करीबियों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद योगी सरकार उत्तर प्रदेश अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। ऐसी ही एक कार्यवाही मुख्तार अंसारी के करीबी रहे गणेश दत्त मिश्रा और अनुज कनौजिया के खिलाफ की गयी है। मऊ प्रशासन ने गणेश दत्त मिश्रा की करीब पांच एकड़ जमीन पर किये जा रहे निर्माण पर बुल्‍डोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि यह जमीन गणेश ने अवैध तरीके से अर्जित किये घन से खरीदी थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस जमीन की बाजार कीमत करीब 60 करोड़ रुपए है।

हाल ही में माफिया डॉन मुख़्तार के शार्प शूटर रहे अनुज कनौजिया का सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाया गया घर भी मऊ प्रशासन की ओर से गिरा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को गाजीपुर प्रशासन ने मुख़्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम दर्ज संपत्ति को कुर्क किया था। गाजीपुर शहर के एलआईसी चौराहे के पास स्थित इस संपत्ति की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है।