उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीजेपी समर्थक बाबर अली की उसके पड़ोसियों ने हत्या कर दी। बाबर आलम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान ने ही कहा था कि सपा को वोट देना। जिसके जवाब में बाबर ने कहा था कि जो हम लोगों को खाने के लिए राशन दे रहा है हम उसको वोट देंगे। फिर गांव के प्रधान ने कहा कि यह सपा को वोट नहीं देगा तो इसको मार दिया जाएगा। हम लोगों ने इसको लेकर जिला पुलिस को तहरीर भी दी थी, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बाबर की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया।

बाबर की हत्या उसके पड़ोसियों ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह बीजेपी का समर्थक था और 10 मार्च को उसने बीजेपी की जीत की खुशी में मिठाई बांटी थी। मामला तूल पकड़ता जा रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वहीं इस घटना पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

यूपी सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री योगी जी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए ट्वीट किया और अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। देखिए यह उत्तर प्रदेश है और यहां पर कानून का राज रहेगा, यह बंगाल नहीं है। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी, जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

बाबर की हत्या में पांच लोगों के नामजद होने के बावजूद केवल 2 लोगों की गिरफ्तारी पर मोहसिन रजा ने कहा कि, “देखिए घटना गांव की घटना और गांव की घटना में पुलिस थाने दूर होते हैं। इसलिए थोड़ा समय लगा, लेकिन जैसे ही यह घटना पुलिस के संज्ञान में आई तुरंत इस पर कार्यवाही हुई है। भाजपा के कार्यकर्ता को किसी से भी घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में योगी जी की सरकार है और कानून का राज है। पूरे 24 करोड़ लोगों की सुरक्षा व्यवस्था करना हमारी जिम्मेदारी है।”

क्या है पूरा मामला: दरअसल बाबर आलम बीजेपी का समर्थक था और यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने काम से वक्त निकालकर बीजेपी के लिए प्रचार किया करता था। यही बात उसके पड़ोसियों को हजम नहीं हुई। 10 मार्च को बीजेपी की जीत पर बाबर ने खुशी में मिठाई बांटी थी और उसके परिवार के मुताबिक 20 मार्च को उसने जय श्री राम का नारा भी लगाया था। यह सब बाबर के पड़ोसियों को नागवार गुजरा और उन्होंने बाबर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

यह घटना कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र की है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। बाबर के भाई ने बताया कि उन लोगों ने बाबर की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक व डीएम से गुहार लगाई थी लेकिन सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई।