उत्तर प्रदेश के मेरठ में नगरपालिका के बुलडोजर के नीचे कुचलकर एक युवती की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बुलडोजर एक नाबालिग चला रहा था, जिस कारण यह घटना हुई। घटना के बाद लोगों ने काफी हंगामा मचाया और इसे लेकर नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह घटना मेरठ के मवाना इलाके की है। यहां एक नाबालिग लड़का मवाना नगरपालिका की जेसीबी पूरी स्पीड में लेकर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर जाती दो लड़कियों पर उसने ये जेसीबी चढ़ा दी। इनमें से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह जख्मी हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग ड्राइवर रोंग साइड से तेज स्पीड में बुलडोजर चला रहा था। एक स्थानीय शख्स ने बताया, “दोनों बहनें भैंसा रोड से सामान लेने के लिए बाजार की तरफ जा रही थीं, नगरपालिका की इतनी बड़ी लापरवाही है कि एक नाबालिक जेसीबी चला रहा था। उसने इसे स्पीड से दोनों बहनों पर चढ़ा दिया और कब्रिस्तान की दीवार में जाकर जेसीबी लगी। इसके बाद एक लड़की ऑन द स्पोट वहीं मर गई।”
वहीं, इस मामले में नगरपालिका के चेयरमैन का कहना है कि ये जेसीबी किसने, कब और क्यों भेजी उनको इसकी कोई जानकारी ही नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर तरह की मदद मुहैया कराने की बात भी कही है।
मवाना के क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि ये बुलडोजर नगरपालिका का है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी। उन्होंने कहा, “पप्पू नाम के एक व्यक्ति हैं जिनकी 20 वर्षीय पुत्री भैंसा रोड से मार्केट जा रही थी, जिनका जेसीबी से एक्सीडेंट हो गया और फिर मृत्यु हो गई। इस मामले में पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिवार की ओर से तहरीर दी जा रही है। तहरीर प्राप्त करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जिस जेसीबी से घटना हुई उसको कब्जे में ले लिया गया है।”
