मथुरा के प्रेम मंदिर के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई है। ये आग प्रेम मंदिर के गौदाम में लगी है और पूरे इलाके में धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। इस समय जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल है, मौके पर दो दमकल की गाड़ियां रवाना हो चुकी हैं। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

अभी ये स्पष्ट नहीं कि आग कैसे लगी, लेकिन जो वीडियो सामने आए हैं, वो खौफजदा करने वाले हैं। आग की ऊंची-ऊंची लपटे पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले चुकी हैं। फायर ब्रिगेड द्वारा पानी फेंका जा रहा है, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही। अब क्या आग में कोई फंसा हुआ है या नहीं, इसे लेकर कोई इनपुट नहीं मिल रहा है। अभी तक इस घटना को लेकर कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है। सारा जोर बस आग बुझाने पर दिया जा रहा है।

अब ये आग उस समय लगी है, जब सोमवार को मध्य प्रदेश सतपुड़ा भवन में भी भीषण अग्निकांड देखने को मिल गया था। उस हादसे में तो कई जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गईं। ऑपरेशन भी दस घंटे से ज्यादा देर तक चलता रहा, वायुसेना की भी मदद लेनी पड़ी, सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से भी फोन पर बात की थी।