उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कुछ शरारती तत्वों ने बापू की प्रतिमा को भगवा रंग से रंग दिया। ये घटना बंडा थाना क्षेत्र के ढका घनश्यामपुर की है। शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र ढका घनश्यामपुर गांव के ग्राम समाज की जमीन पर 20 साल पहले बापू की मूर्ति लगाई गई थी। बुधवार तक ये प्रतिमा सामान्य थी। मूर्ति का रंग सफेद ही था। गुरुवार सुबह जब लोगों की नजर मूर्ति पर पड़ी तो सब कुछ बदला-बदला सा था। बापू की मूर्ति भगवा रंग में रंगी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये काम बीजेपी नेताओं का है। लेकिन बीजेपी नेताओं से इन आरोपों ले इनकार किया है। इधर शाहजहांपुर के एडीएम ने कहा है कि उन्होंने मामला संज्ञान में ले लिया है। एडीएम बच्चू सिंह ने कहा, “घटना की जांच करवाई जा रही है, प्रतिमा जिस रंग में रंगी थी, दोबारा उसी रंग में रंग दी जाएगी, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” कांग्रेस ने इस मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की मांग की है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में जेल की दीवारें, स्कूल और सड़कों के बैरिकेड भगवा रंग में रंगे जा चुके हैं।
इधर ‘मुगलसराय’ जंक्शन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन करने के बाद इस स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। 5 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पूरे स्टेशन परिसर को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। दीवारों का रंग-रोगन किया जा रहा है और इन पर भगवा रंग चढ़ाया जा रहा है। 5 अगस्त से ये स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। 5 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुगल सराय स्टेशन का नाम बदलने पर विपक्ष ने सरकार की निंदा की थी। विपक्ष ने कहा था कि अपने वादे पूरे करने में असफल योगी सरकार स्मारकों, स्टेशन और शहरों का नाम बदलकर लोगों को मुद्दे से भटका रही है।

