उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दिलचस्प मामला सामने आया हैं जहां कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी को ही पहचानने से इनकार कर दिया। दोनों की शादी करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी और घर में नए मेहमान की आमद होने वाली थी। पत्नी की डिलीवरी के लिए वो उसे हॉस्पिटल ले गया, जहां टेस्टिंग में उसे संक्रमण की पुष्टि हो गई। पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही शख्स उससे किए सारे वादे भूल गया। उसने पत्नी को पहचानने से ही इनकार कर दिया और हॉस्पिटल से भाग निकला।

शख्स को हॉस्पिटल में ना पाकर जब स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे फोन किया तो उसने महिला का पति होने से इनकार कर दिया। गर्भवती महिला के ससुर को फोन किया तो उसने भी कोविड-19 पॉजिटिव से किसी तरह के संबंध होने की बात से इनकार कर दिया। बताया जाता कि दोनों की संवेदनहीनता के चलते शिशु गर्भ में ही मर गया। हालांकि खुद पर इतना बड़ा पहाड़ टूटने के बाद महिला ने करीब आठ दिन के भीतर कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ्य होकर मायके लौट आई है।

Weather Forecast Today Live Updates

महिला ने बताया कि वो पति के खिलाफ अदालत जाएगी। दरअसल 26 फरवरी, 2019 को इंदिरा नगर निवासी हिना (24) का निकाह चांदन गांव के फकरुल के साथ हुआ था। बीती चार जुलाई को उसे डिलीवरी के लिए लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हिना की कोरोना जांच हुई रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फकरुल को इसकी भनक लगी तो वो तुंरत हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गया।

हिना बताती है, ‘मैंने बहुत देर तक उसका इंतजार किया, मगर जब वो नहीं लौटा तो स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से उसके मोबाइल पर फोन किया। उसने स्टाफ से मुझसे कोई संबंध ना होने की बात कहकर तुरंत फोन काट दिया। मैंने बाद में मायके फोन कर पिता को पूरे मामले की जानकारी दी।’

Coronavirus Vaccine Latest Update

हिना बताती है कि जब पिता ने अपने दामाद को फोन किया तो उसने फिर किसी भी तरह का संबंध होने से साफ इनकार कर दिया। बाद में मेरी देखभाल के लिए मेरी बड़ी बहन हॉस्पिटल में पहुंची और मेरी देखरेख की।