उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार ने एक अहम फैसले के तहत शुक्रवार 18 अगस्त से प्रदेश के सभी मदरसों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। राज्य सरकार ने ये फैसला मदरसों में चल रहे अवैध गतिविधियों और करप्शन को रोकने के लिए लिया है। उत्तर प्रदेश में मदरसों के प्रबंधन में कई महीनों से गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी। 15 अगस्त को मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराना अनिवार्य करने के बाद मदरसों से जुड़ा राज्य सरकार का ये दूसरा बड़ा और अहम फैसला है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कई मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। और इन मदरसों को फंड कहां से मिल रहा है स्टेट मशीनरी को इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसके अलावा मदरसों में पढ़ाई जाने वाली शिक्षण सामग्री भी कई बार विवादों के साये में आ गई थी। राज्य सरकार ने मदरसों के संचालन में आ रही इन शिकायतों को सुनने के बाद ये फैसला लिया है।
UP govt to make digitization of madrasas record mandatory from today onwards, says UP Minister Mohsin Raza #MadrasaIntegrityTest? pic.twitter.com/4aQMQoprLk
— TIMES NOW (@TimesNow) August 18, 2017
उत्तर प्रदेश में कई मदरसे ऐसे हैं जो राज्य सरकार से आर्थिक सहायता पाते हैं और उन्हें कई दूसरे स्रोतों से पैसा मिलता है। सरकार इन पर निगाह रखना चाह रही है। उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों के प्रबंधन का एकसूत्रीकरण करना चाहती है, ताकि मदरसों की पूरी गतिविधियों पर राज्य सरकार की निगाह रहे। योगी सरकार के इस फैसले पर एनसीपी नेता माजिद मेमन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि योगी सरकार वैसे ही कदम उठा रही ही है जिससे राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना बिगड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को मदरसों को अलग आईने में नहीं देखना चाहिए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 8000 मान्यता मदरसे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों के लिए 394 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर रखा है। इधर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि यूपी सरकार के तहत आने वाले सभी मदरसों के रिकॉर्ड को डिजिटकल किया जाएगा और उन्हें पोर्टल पर डाला जाएगा। मोहसिन रजा के मुताबिक यूपी सरकार का ये कदम पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने के अनुरुप है। उन्होंने कहा कि मदरसों की जानकारी ऑनलाइन होने से सरकार को प्रबंधन में सुविधा होगी और मदरसों से जुड़ी सारी जानकारियां एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।