योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपने काम करने के तरीकों को लेकर मीडिया में बने हुए हैं। हालही में अंग्रेजी मासिक पत्रिका ऑर्गेनाइजर को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके भगवा कपड़ों के कारण उनके लिए कई तरह कि गलतफहमी बना ली गई हैं। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने वादा किया कि वो समाज के सभी वर्गों का दिल जीतेंगे और खुशहाली और विकास की नई परिभाषा लिखेंगे। अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग धर्मनिरपेक्षता के नाम पर भारतीय परम्परों का अपमान करते थे उनके पदभार संभालने से घबराए हुए हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि, ” मुझे लेकर कई तरह की भ्रातिंया बनाई गई हैं। कई लोग कहते हैं कि मैं भगवाधारी हूं, और इस देश में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें भगवा से परहेज है। मैं अपने काम करने के तरीके से समाज के सभी तबकों का दिल जीतूंगा। हम खुशहाली और संपन्नता की नई परिभाषा लिखेंगे।” 44 साल के गोरक्षाधाम के महंत योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद कहा कि उनके लिए ये पद मजे के लिए या उछलकूद के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, “हम राजनीति में सिर्फ प्रतिष्ठापूर्ण पदों पर बैठने के लिए नहीं आए हैं।” अपनी सरकार की प्राथमिकता गिनवाते हुए उन्होंने बताया कि उनकी सरकार में राष्ट्र ही सरकार का धर्म होगा
ऑर्गेनाइजर को आरएसएस से जुड़ी हुई मासिक पत्रिका माना जाता है। इसके लिए इंटरव्यू देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” उत्तर प्रदेश में हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे, साथ ही समाज को गुंडा राज से मुक्ति दिलाएंगे” इसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी सरकार का असर दो महीनों में ही दिखना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, “हम नई औद्योगिक नीति पर काम कर रहे हैं। हम इसकी सहायता से काम की तलाश में बाहर जाने वाले लोगों को रोकने का प्रयास करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि उत्तर प्रदेश में जब कोई कारखाना लगे तो 90 प्रतिशत कर्मचारी लोकल के ही हों।