लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बस ड्राइवर ने अपनी सनक में दर्जनों यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। रविवार (23 अप्रैल) को रात के दो बजे रहे थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां पूरे रफ्तार में फर्राटा भर रहीं थीं। इस दौरान एक ड्राइवर बस चलाते हुए लूडो खेल रहा था। इस वक्त बस की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। बता दें कि यूपी परिवहन विभाग इस दौरान वक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा था। यह जानकारी बस ड्राइवर को भी थी। फिर लापरवाही की हद देखिए बस ड्राइवर 50 यात्रियों की जान खतरे में डालकर मोबाइल पर लूडो खेलता रहा। वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर दोनों हाथों से मोबाइल पकड़ा हुआ है, और उसके बटन दबा रहा है। जांच में पता चला है कि यह एक स्कैनिया बस थी। बस का नंबर- यूपी 70, एफटी 2355 है। जब बस में मौजूद यात्रियों ने इस घटना की शिकायत बस के कंडक्टर से की तो उसका जवाब भी हैरान करने वाला था। बस कंडक्टर ने यात्रियों को कहा कि उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ड्राइवर सतेन्द्र सिंह इसमें एक्सपर्ट हैं।
इसी दौरान एक यात्री ने लूडो खेलते बस ड्राइवर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब इस घटना का वीडियो मीडिया में वायरल हुआ तो यूपी परिवहन विभाग ने तत्काल कार्रवाई की और ड्राइवर को काम से हटाने का आदेश दिया है। जबकि विभाग ने कंडक्टर को रूट बदल दिया है। परिवहन विभाग ने ट्वीट कर विभागीय कार्रवाई की जानकारी दी, “समाचार पत्रों द्वारा प्राप्त हुई सूचना के आधार पर बस चलाते समय मोबाइल पर लूडो खेलते चालक को कार्य से हटाने का आदेश दिया गया एवं उक्त बस के परिचालक को मार्ग संचालन से हटाने का निर्देश दिया गया।”
समाचार पत्रों द्वारा प्राप्त हुई सूचना के आधार पर बस चलाते समय मोबाइल पर लूडो खेलते चालक को कार्य से हटाने का आदेश दिया गया एवं उक्त बस के परिचालक को मार्ग संचालन से हटाने का निर्देश दिया गया । pic.twitter.com/1hKUpkPnGk
— Min of Transport, UP (@ParivahanUP) April 24, 2018
हमने विश्वस्तरीय हाइवे और बसों से लोगों का सफ़र आरामदायक ही नहीं, सुरक्षित भी बनाया था. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा केवल अच्छी सड़कों से ही नहीं बल्कि अच्छे ड्राइवरों के हाथों में भी होती है, ये बात उनको भी समझनी चाहिए और सुनिश्चित भी करनी चाहिए जो आज राज्य की गाड़ी चला रहे हैं. pic.twitter.com/mnlAOuNrnP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 24, 2018
इस घटना पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है और इस घटना के बहाने राज्य सरकार पर हमला बोला है। सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमने विश्वस्तरीय हाइवे और बसों से लोगों का सफ़र आरामदायक ही नहीं, सुरक्षित भी बनाया था। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा केवल अच्छी सड़कों से ही नहीं बल्कि अच्छे ड्राइवरों के हाथों में भी होती है, ये बात उनको भी समझनी चाहिए और सुनिश्चित भी करनी चाहिए जो आज राज्य की गाड़ी चला रहे हैं।”