हमेशा से अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की जुवान एक बार फिर से फिसल गई और विवादात्मक बयान दे डाला। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि एक महिला से चार लोग रेप नहीं कर सकते।

यादव ने ये भी कहा कि रेप तो केवल एक ही आदमी करता है, लेकिन एफआईआर में चार लोगों के नाम लिख दिए जाते हैं, जो गलत है। ये बातें सपा सुप्रीम ने लखनऊ में बीते दिन आयोजित एक प्रोग्राम में बयां की। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि देश के दूसरे राज्यों की अपेक्षा यूपी में सबसे कम यानी सिर्फ दो फीसदी ही रेप होते हैं।

उन्होंने कहा कि रेप के मामलों में सिर्फ उसे सजा मिले, जो दोषी हो। क्योंकि महिला के साथ रेप सिर्फ एक करता है बाकी लोगों के नाम ऐसे ही दर्ज कर दिए जाते हैं, इसलिए बाकी लोगों को सजा नहीं मिलनी चाहिए।’

यूपी में रेप के मामले बहुत कम होने का दावा करते हुए मुलायम ने ये कहा, ‘उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो फीसदी रेप होते हैं, हमारी सरकार को इन्हें भी रोकना चाहिए। देश में जहां भी बीजेपी की सरकारें हैं, वहां ये मामले सबसे ज्यादा होते हैं। राजस्थान में केवल सात फीसदी रेप के मामले सामने आ पाते हैं।’

गौरतलब है कि साल 2014 में यूपी के बदायूं में गैंग रेप कर पेड़ से लटकाने की घटना सामने आई थी, उसके बाद भी मुलायम ने विवादात्मक बयान दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि लड़का है, नादानी में रेप हो जाता है। इसका मतलब यह तो नहीं कि उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। केंद्र में जब हमारी सरकार आएगी तो इस कानून को बदल दिया जाएगा। मुलायम के इस बयान का सभी ने विरोध किया था।

इतना ही नहीं मुलायम ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यूपी सरकार की छवि धूमिल करने के लिए घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता है। उन्होंने बदांयू केस का हवाला देते हुए कहा कि सीबीआई ने जब केस की जांच की मालूम हुआ था कि रेप हुआ ही नहीं था। जमीन संबंधी मामले को लेकर उस लड़की के चचेरे भाई ने ही हत्या कर दी थी।