देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा के छठे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। रविवार शाम गाजीपुर-मऊ रोड पर भाडसर में खाट सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “मोदी सेल्फी लेता है, मस्ती करता है इसकी मस्ती कम करना है।” सभा के अंत में यहां भी लोग खाट ले जाते दिखे। किसान यात्रा के छठे दिन राहुल ने आजमगढ़ जिले से साथियों में पहली सभा की। इसी जिले में अभी कुछ दिन पहले सभा सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव ने चीनी मिल का उद्घाटन किया था। आजमगढ़ में राहुल के रोड शो में जौनपुर जैसा उत्साह देखने को नहीं मिला। अपने रोड शो को शुरू करने से पहले राहुल मुस्लिमों के प्रसिद्ध मदरसे अल जामियातुल अशरफिया भी गए। इसके साथ ही मऊ में उन्होंने कांग्रेसी नेता कल्पनाथ राय और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रदांजलि भी अर्पित की।
अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी के केन्द्र में मोदी ही रहे हालांकि उन्होंने बीएसपी सुप्रिमो मायावती और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा, “हाथी सबकुछ खा गया आप साइकिल लाए वो पंचर हो गई। इस बार हाथ लाओ देखो हम क्या करते हैं” पीएम मोदी पर वार करते हुए उन्होंने कहा,” मोदी अमेरिका गया वहां अपने दोस्त ओबामा के साथ सेल्फी ली फिर वहां से भारत आने की जगह पहुंच गया चीन और जापान। उसने कभी किसी किसान के साथ सेल्फी नहीं ली। किसान दाल बेचता है 40 रुपए किलो के भाव पर लेकिन खरीदता है 200 रुपए किलो ये देखो मोदी का कमाल। मै उस आदमी को खोज रहा हूं जिसको मोदी ने 15 लाख दिए। अब लोग भी ये जान गए हैं कि मोदी सिर्फ झूठे वादे करना जानते हैं वो एक फ्लॉप प्रधानमंत्री हैं। “