उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चार युवकों द्वारा 17 वर्षीय युवती को अगवा कर उसका गैंगरेंप करने ही जघन्‍य वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार, युवकों ने बलात्‍कार का वीडियो भी बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिया।

नई मंडी पुलिस थाने के एसएचओ राजनाथ त्‍यागी ने कहा कि घटना तीन दिन पहले हुई है। इस संबंध में पीड़‍िता के परिवार की आेर से शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के मुताबिक, चार युवक- सिद्धार्थ, अंकित, मोंटी और अतुल कुमार ने लड़की को अगवा किया और उसे एक फ्लैट पर ले गए। जहां चारों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

पुलिस का कहना है कि युवकों ने पूरी घटना की वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दी है। युवकों ने लड़की को किसी से कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी भी थ्‍ाी।

READ ALSO: 21 साल की लड़की को अगवा कर कार में गैंगरेप किया, दो घंटे बाद पुलिस मुख्यालय के पास फेंका

पुलिस ने पीड़‍िता को मेडिकल ए‍ग्‍जामिनेशन के लिए भेज दिया है। उसे CrPC की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं।