बसपा विधान मंडल दल और प्रतिपक्ष के नवनियुक्त नेता गयाचरण दिनकर ने  विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पान्डेय से हाल ही में पार्टी मुखिया मायावती के खिलाफ बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की सदन से सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया है। बसपा से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दिनकर ने मौर्य के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधासभा सदस्य :दल परिवर्तन के आधार पर निर्हरता: नियमावली 1987 के विभिन्न प्राविधानों के उल्लेख के साथ आज विधानसभा अध्यक्ष के सामने एक याचिका प्रस्तुत की।

याचिका में मुख्य रूप से स्वामी प्रसाद मौर्य की 22 जून की प्रेस वार्ता और उसके बाद पार्टी विरोधी कृत्यों तथा शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाये गये आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि मौर्य के आचरण से साबित है कि उन्होंने स्वत: ही बसपा की सदस्यता छोड दी है और इस आधार पर अब वह विधानसभा के सदस्य बने रहने की पात्रता खो चुके हैं। विधानसभा सचिवालय के हवाले से कहा गया है कि अध्यक्ष विधानसभा ने दिनकर की याचिका पर मौर्य को सात दिन में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।