बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपना दांव चल दिया है। उन्होंने अपनी चुनावी रणनीतियों के लिए मशहूर हो चुके प्रशांत किशोर की टीम तोड़ दी है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने प्रशांत की टीम के 50 लोगों को अपने पाले में जोड़ लिया है। ये लोग अबतक प्रशांत के साथ मिलकर काम कर रहे थे। ये लोग प्रशांत की कंपनी Citizens for Accountable Governance में ही काम काम करते थे। शाह को प्रशांत किशोर कभी पसंद नहीं थे। तब भी नहीं जब प्रशांत 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए रणनीति बनाया करते थे। अमित शाह ने जिन 50 लोगों को अमनी टीम में शामिल किया है उसमें अनिल जैन, अनुज गुप्ता, सुनील कनुगुलू, अलकेश और हिमांशु सिंह शामिल हैं। ये लोग फिलहाल बैंगलूरू में हैं, लेकिन जल्द ही लखनऊ शिफ्ट हो जाएंगे। प्रशांत किशोर जो कि इस वक्त यूपी में कांग्रेस के लिए रणनीति बना रहे हैं उन्हें अपनी टीम के लोगों के विपक्षी खेमें में जाने से परेशानी तो जरूर होगी।

कांग्रेस के लिए काम करने से पहले तक प्रशांत किशोर का वक्त काफी अच्छा रहा। उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए रणनीति बनाई। वे प्रचंड बहुमत से सरकार में आ गए। फिर बिहार चुनाव में वे नीतीश कुमार के साथ हुए। नीतीश भी चुनाव जीत गए। ऐसे में कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए उन्हें अपनी तरफ किया है। लेकिन बीच-बीच में कांग्रेस के नेताओं और उनके बीच मतभेद की खबरें आती रहती हैं। बीच में यह भी खबर आई थी कि प्रशांत भी कांग्रेस से परेशान हैं।

Read Also: कांग्रेसियों की शिकायत- चेतावनी के बावजूद सोनिया गांधी की जान खतरे में डाल रहे हैं प्रशांत किशोर

https://youtu.be/ogFsVdMSgJE