त्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मांट थाना क्षेत्र के डांगौली गांव के निकट खेत में पड़ी मिली महिला के शव की पहचान हरियाणा के निकटवर्ती जनपद पलवल के होडल निवासी रानी :परिवर्तित नाम: के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके साथ कथित दुष्कर्म एवं हत्या के मामले की छानबीन कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से वह होण्डा गाड़ी भी बरामद की है जिसमें महिला को शराब पिलाकर नशे की हालत में ले जाया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि शनिवार को डांगौली गांव में लावारिस रूप से पड़ी लाश की पहचान होडल की महिला रानी के रूप में हुई है जिसे किसी बहाने से घर से लाया गया और फिर शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कालीचरण, धनीराम, ओमप्रकाश और राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।