लखनऊ में आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल के पार्टी नेताओं के साथ बैठक में किशोर ने कहा कि अगले डेढ़ महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से इस दौरान कड़ी मेहनत करने को कहा। प्रशांत ने चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं से अपने क्षेत्र के हर बूथ से कार्यकर्ताओं के नाम देने पर जोर दिया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सबसे पहले पार्टी की आंतरिक व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है।
प्रशांत ने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता ढूंढने में नाकाम रहने पर आपसी लड़ाई और गुटबाजी जैसे बहाने नहीं चलेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मीडिया में चल रही खबरों से प्रभावित ना होने को कहा है। प्रशांत 28 मई तक ऐसी ही बैठकें जारी रखना चाहते हैं।
Read more: प्रशांत किशोर से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी नेताओं ने कई सुझाव दिए। एक नेता ने लखनऊ-वाराणसी रोड को फोर लेन करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकण द्वारा जमीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाने की सलाह दी। वहीं दूसरे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए विशेष पैकेज की घोषणा का सुझाव दिया।
बुधवार को प्रशांत किशोर की बैठक में बलिया के कुछ कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई। बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।