समाजवादी पार्टी की ओर से आने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव और रामपुर से आजम खान के खास माने जाने वाले असीम राजा को टिकट दिया है। इससे पहले खबर यह थी कि रामपुर सपा आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को टिकट दे सकती है।
आज नामांकन की आखिरी तारीख: लोकसभा उपचुनावों के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी। दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान 23 जून को होना है जबकि इसके नतीजे 26 जून को आएंगे।
विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई सीटें: 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर से आजम खान ने जीत दर्ज की थी। विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल और आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसके बाद दोनों सपा नेताओं ने लोकसभा सीट छोड़कर राज्य में रहकर राजनीति करने का फैसला किया।
डिंपल यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की थी अटकलें: जयंत चौधरी को सपा और रालोद की ओर से संयुक्त प्रत्याशी बनाने के बाद से राजनीतिक पंडितों की ओर से लगातार यह कयास लागए जा रहे थे कि आजमगढ़ से डिंपल यादव को चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि अब इस खबर के बाद डिंपल यादव के लोकसभा जाने की संभावना फिलहाल के लिए खत्म हो गई है।
भाजपा ने उतारें प्रत्याशी: दोनों ही सीटों पर लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को पहले ही उतार दिया है। आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया गया है।
अखिलेश ने आजम खान से की मुलाकात: इससे एक हफ्ते पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में जाकर खुद आजम खान से मुकालात की थी। तभी से इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकले जा रहे थे। अखिलेश यादव आजम से कभी भी सीतापुर जेल में नहीं मिलने गए थे।