कैसरगंज से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव की तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक आजम खान से मुलाकात करने जाने की बात भी कही थी। इस पर जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद से इस बयान के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। वहीं, जब डिप्टी सीएम से पूछा गया कि क्या वे आजम खान से मुलाकात करने जाएंगे? इस पर केपी मौर्य ने कहा, “मुझे क्या जरूरत है?”

विधानसभा चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी के भीतर उनके नेताओं के बीच अनबन की खबरों पर चुटकी लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “ये समाजवादी पार्टी की बीमारी है, मैं डॉक्टर नहीं कि इसका इलाज करूं।” जब उनसे पूछा गया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा को किस रूप में देखते हैं, तो डिप्टी सीएम ने एक बार फिर कहा वे सपा को “समाप्त पार्टी’ के रूप में देखते हैं।

मीडियाकर्मियों ने पूछा कि अगर शिवपाल यादव आते हैं तो भाजपा उनको स्वीकार करेगी? इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप लोग काल्पनिक सवाल क्यों करते हैं? हमारी जरूरत होगी तब किसी को लिया जाएगा, नहीं जरूरत होगी तो नहीं लिया जाएगा। जहां तक मुलाकात की बात है, अखिलेश यादव मुलाकात कर सकते हैं, मायावती मुलाकात कर सकती हैं। योगी आदित्यनाथ सूबे के मुख्यमंत्री हैं और उनसे कोई भी मुलाकात कर सकता है। किसको पार्टी में लेना है और किसको नहीं, ये पार्टी का काम है।”

दरअसल, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शिवपाल यादव की तारीफ करते हुए उनको जमीनी नेता बताया था। भाजपा सांसद ने कहा था, “आजम खान से शिवपाल यादव ने मुलाकात की, ये अच्छी बात है, मैं शिवपाल यादव के इस कदम का स्वागत करता हूं, अखिलेश यादव ने गलती की है, मैं भी आजम खान से मिलने जाऊंगा, वे कई बार के विधायक हैं, सांसद हैं। अगर कोई दुख में है तो उससे जाकर मिलना चाहिए।”