भाजपा के साथ जारी सियासी तनातनी के बीच, टीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) का उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगा पोस्टर राजनीतिक पंडितों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। सिविल लाइंस में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जन्मदिन की बधाई देते इस पोस्टर को लेकर अब सियासी गलियारों में अलग ही अटकलें जोर पकड़ रही हैं। इसमें केसीआर को ‘देश का नेता’ बताया गया है।

माना जा रहा है कि टीआरएस के एक पदाधिकारी ने अपने नेता की लोकप्रियता को हिंदी भाषी क्षेत्र में फैलाने के लिए ऐसा किया है। प्रयागराज में लगे इस पोस्टर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही, प्रशांत किशोर और टीआरएस के बीच किसी गठजोड़ के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। पोस्टर में लगभग सभी गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेसी नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नजर आ रही हैं।

पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर भी है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की तस्वीर भी है। इस पोस्टर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी जगह दी गई है जो राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे हैं।

साथ ही इस पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भी तस्वीर है। इसके अलावा अन्य कई नेताओं की तस्वीर है जिसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

इन पोस्टरों को लगाने के पीछे शहर के टीआरएस के कार्यकर्ता तेलंगाना साई का दिमाग है। उन्होंने कहा कि वह यूपी और देश भर के लोगों को राव के बारे में बताना चाहते थे कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री गैर-भाजपा नेताओं के समर्थन से दिल्ली में शीर्ष पद पर काबिज होने में सक्षम हैं। पीटीआई के मुताबिक, साई ने कहा कि राव तेलंगाना और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पॉपुलर हैं, लेकिन वे उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और अन्य राज्यों में ज्यादा पॉपुलर नहीं हैं।