उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा से पहले कांवड यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की खरीद-बिक्री नहीं होनी चाहिए। सरकार ने यात्रा मार्ग पर सफाई बनाए रखने के आदेश दिए हैं।

राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को कांवड़ यात्रा मार्ग पर पीने के पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। यूपी सरकार के बयान में कहा गया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रा मार्ग में पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। जहां भी भोजन शिविर लगे, वहां टीम खाने के पदार्थों की गुणवत्ता जरूर चेक करें।

बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ आने वाले त्योहारों के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रावण का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस साल अधिमास की वजह से श्रावण मास दो माह का है। इस दौरान श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन के त्योहार मनाए जाएंगे।

29 जून को मनाई जाएगी बकरीद

उन्होंने कहा कि इस महीने में सोमवार को पूजा का विशेष महत्व है। इससे पहले 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी। यह स्पष्ट है कि यह समय कानून-व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील है। इसलिए हमें निरंतर सतर्क और सावधान रहना होगा। सीएम ने आगे कहा कि इस साल रमज़ान के महीने में और ईद के दौरान धार्मिक गतिविधियों की वजह से ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ। इस प्रयास की देशभर में सराहना हुई है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस बार भी बकरीद और मुहर्रम पर हमें यही व्यवस्था लागू करनी होगी। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन द्वारा संबंधित धार्मिक नेताओं और बुद्धिजीवियों से बातचीत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान पहले से ही तय कर लिया जाना चाहिए। विवादित स्थानों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि निर्धारित जगहों के अलावा कहीं और कुर्बानी न हो। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी किसी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो।