उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने दहेज विवाद पर पत्नी की जुबान काट दी। घटना के बाद महिला को घर से बाहर निकालने से पहले उसे करीब दस दिन तक घर में बंदी बनाकर भी रखा गया। घटना कानपुर के बर्रा क्षेत्र की है। खबर के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पति आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जो पुलिस कांस्टेबल का पुत्र है। एफआईआर के मुताबिक 6 नवबंर को आरोपी का दहेज को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया और उसने गुस्से में उसकी जुबान काट दी। पीड़िता ने बताया कि हादसे के बाद से उसे तुरंत स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घर लौटी तो दस दिन तक परिवार वालों ने बंदी बनाकर रखा। 15 नवंबर को पीड़िता के पिता ससुराल पहुंचे तो बेटी को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी का पुलिसकर्मी है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि एसएसपी के दखल के बाद तुरंत एक्शन लिया गया है।

एक अन्य मामले में यूपी के ही नोएडा सेक्टर 49 थाने में पुलिस ने दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक नगर श्वेताभ पांडे ने बताया कि मूल रूप से कासगंज जनपद निवासी पूजा ने साल 2018 में कासगंज के ही रहने वाले राजू से कोर्ट मैरिज की थी। सीओ ने बताया कि दोनों नोएडा के आगाहपुर गांव में रह रहे थे। बीते शनिवार रात पूजा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पूजा के पिता सतीश चंद ने इस मामले में उसके पति राजू, मंजू और नीरज को नामजद करते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के पिता का आरोप है कि पूजा को ससुराल वालों ने दहेज के लिए जहर देकर मार डाला। वहीं परिजनों का कहना है कि महिला की मौत डेंगू के चलते हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी इनपुट सहित)