उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ के बीच में हथियार उठा लिए। दरअसल यह हथियार सीएम योगी ने भीड़ के बीच उठाए जरूर थे, लेकिन चलाने के लिए नहीं। कानपुर में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया। इसके लिए सीएम योगी कानुपर पहुंचे थे। वहीं उन्होंने हथियार उठाए थे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि रक्षा गलियारे का निर्माण कारखानों में उत्पादन को बढ़ावा देगा। यह डिफेंस कॉरिडोर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश लाएगा तो वहीं लगभग 2.5 लाख नौकरियां भी पैदा करेगा।
माना जा रहा है कि यह रक्षा और प्रतिरक्षा उत्पाद बनाने वाले शहर के उद्यमियों के लिए इससे नई संभावनाएं सामने आएंगी। वहीं इसमें उद्यमियों को बताया जाएगा कि रक्षा क्षेत्र में किस तरह की चीजों को काम में लिया जाएगा। साथ ही देश में इनकी आपूर्ति कैसे हो रही है। इसको लेकर भी इस एक्सपो में बताया जाएगा। वहीं डिफेंस कॉरिडोर से उद्यमियों को कैसे फायदा पहुंच सकता है इसको लेकर भी बताया जाएगा।
Chief Minister Yogi Adityanath inaugurates Defence Expo-2018 in Kanpur. pic.twitter.com/cdc4gSgNYa
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2018
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि यूपी डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को सरकार लागत मूल्य पर ही जमीन उपलब्ध करवाएगी। यानी जिस कीमत पर जमीन किसानों से खरीदी जाएगी उसी मूल्य पर वह उद्यमियों को दी जाएगी। सरकार डिफेंस कॉरिडोर का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए जमीन के जरिये उद्यमियों से कोई लाभ नहीं कमाएगी। कानपुर के सीएसए परिसर में यूपी डिफेंस एक्सपो-2018 का आयोजित किया गया।
उन्होंने दावा किया कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन की खरीद का काम अंतिम चरण में है। इसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी में एमओयू साइन करने वाले अधिकतर उद्यमियों को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। डिफेंस कॉरिडोर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से 500 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। यह शुरुआत भर है। उद्योग स्थापना के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड की पहली इकाई आगरा में अगले महीने स्थापित होगी।