नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 की शुरुआत हो रही है। 21 सितंबर से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 सितंबर से 24 सितंबर तक गौतमबुद्ध सर्किट में बाइक रेसिंग मोटो जीपी का आयोजन होगा। ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसमें प्रदेश के सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी कहा है कि वह एक्सपो सेंटर तक लोगों को पहुंचाने के लिए ज्यादा मेट्रो चलाएगा।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने बुधवार को कहा कि वह 21-25 सितंबर तक एक्सपो सेंटर में इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वालों की भीड़ को संभालने के लिए एक्वा लाइन पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाएगी। आयोजन स्थल से निकटतम मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क 2 है। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने एक बयान में कहा, “आगंतुक अब प्रदर्शनी तक पहुंचने के लिए सीधे एक्वा लाइन में यात्रा कर सकते हैं। एक्वा लाइन का नॉलेज पार्क 2 मेट्रो स्टेशन ट्रेड शो स्थल का निकटतम मेट्रो स्टेशन है। स्टेशन एक्सपो सेंटर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। हम ट्रेन की आवृत्ति सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 10 मिनट से बढ़ाकर 7.5 मिनट कर देंगे।”

मेट्रो निगम ने कहा कि आगंतुकों के लिए पार्किंग सुविधा आठ मेट्रो स्टेशनों- सेक्टर 51, सेक्टर 76, एनएसईजेड, सेक्टर 142, सेक्टर 137, परी चौक, अल्फा 1 और डेल्टा 1 पर भी उपलब्ध होगी।

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन

इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी के चलते अगले 5 दिनों के लिए कई बड़े डायवर्जन किए गए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आयोजन के चलते उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के बड़े अधिकारी भी नोएडा में ही रहेंगे। इसको लेकर पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई रास्तों पर आम लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। इतना ही नहीं यहां के स्कूल और कॉलेज भी दो दिन के लिए बंद किए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

यात्रियों को दिक्कत न हो इस कारण ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि जो लोग नोएडा या ग्रेटर नोएडा दिल्ली आने-जाने वाले हैं वे मेट्रो का इस्तेमाल करें। दिल्ली बॉर्डर से गौतम बुद्ध नगर में चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कुंडली झुंडपुरा बॉर्डर के साथ ही परी चौक, नॉलेज पार्क पर माल वाहक और बसों को पूरी तरीके से 5 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।