सहारनपुर में दो दिनों पहले, बलात्कार के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस अपने साथ बुलडोजर लेकर पहुंची थी और आरोपियों के संबंधियों को चेतावनी दी थी कि अगर आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया तो उनका मकान गिरा दिया जाएगा। इसी तर्ज पर अब गोंडा पुलिस भी दुष्कर्म के एक आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची और सरेंडर करने को कहा। पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

गोंडा में दुष्कर्म के आरोपी के घर पर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची और घर के बाहर अनाउंसमेंट कर सरेंडर करने को कहा। पुलिस ने कहा, “इसराइल पुत्र यूसुफ ने समाज विरोधी कार्य किया है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। वह केस में वांछित है और अभी वह फरार चल रहा है।” पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपी को जो कोई भी पनाह देगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी हाजिर नहीं होता है तो उसके खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि आरोपी की सारी मकान समेत सारी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर (@SpEcIaL96514684) ने पूछा, “हाथरस कांड में बुलडोजर कहा था?” इसी तरह, एक अन्य यूजर (@OrbitOPY) ने कहा, “वो उन्नाव वाले बलात्कारी सेंगर के यहां बुलडोजर गया या नहीं। सबका साथ सबका विश्वास और सबके साथ एक जैसा न्याय।”

एक यूजर (@sarcasmpolitic_) ने कहा, “अपराधी को सजा मिलनी चाहिए न कि घरवालों को।” एक यूजर (@Santosh_Sah_) ने कहा, “इस तरह का मॉडल अगर पूरे भारत के राज्यों में लागू होगा तो अपराधी अपराध करना भूल जाएंगे।”

यह मामला गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के बुधई पुरवा गांव का बताया जा रहा है। एसपी, गोंडा ने बताया कि गैंगरेप का एक आरोपी फरार है जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया था। एसपी ने कहा कि अभी पुलिस की टीम बुलडोजर के साथ गई थी, अभी केवल चेतावनी दी गई है।