उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को अभी कुछ माह ही बीते हैं। भाजपा को उखाड़ फेंकने का दम भरने वाले सपा गठबंधन के नेता और पार्टी एक-दूसरे से उलझे नजर आ रहे हैं। चुनाव के दौरान लंबे समय तक साथ चलने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी और महान दल अब अलग हो गए हैं।
गठबंधन टूटने के साथ ही सपा ने केशव देव मौर्य को दिया अपना फॉर्च्यूनर गाड़ी वापस मांगवा लिया है। जिसके बाद उन्होंने कसम खाई है कि कभी फॉर्च्यूनर में नहीं बैठेंगे। महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य बताते हैं- “सपा से उदयवीर का फोन आया कि जो फार्च्यूनर गाड़ी आपके पास है वो समाजवादी पार्टी के नाम से रजिस्टर्ड है। ऐसे में अब गठबंधन नहीं रहा तो कार वापस कर दीजिए। जिसके बाद हमने गाड़ी वापस भेज दी”। अब सपा नेता उदयवीर सिंह और केशव देव मौर्य के बीच हुई बातचीत का वाट्सएप चैट वायरल हो रहा है।
मीडिया से बातचीत करते हुए केशव देव मौर्य ने कहा- ”संगठन तो चलाता हूं। जनाधार है लेकिन पैसा नहीं है। मेरे पास कोई बड़ी कार नहीं थी। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में आया तो अखिलेश जी को लगा मुझे कार की जरूरत है, तो उन्होंने मुझे धनतेरस के दिन (3 नवम्बर 2021) को कार गिफ्ट किया।”
पत्रकार ने जब पूछा कि क्या अब आप किसी से गिफ्ट लेगें? इसके जवाब में हाथ जोड़ते हुए केशव देव मौर्य ने कहा- ”मैं कान पकड़ता हूं, पूरे जीवन बाहरी लोगों तो छोड़ो अपने परिवार से भी गिफ्ट नहीं लूंगा और फॉर्च्यूनर का तो पूछिए मत, किसी के फॉर्च्यूनर में नहीं बैठूंगा।”
बता दें कि अखिलेश यादव ने महान दल को केवल दो सीट दिया था। सपा के चुनाव चिह्न पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की पत्नी सुमन ने फर्रुखाबाद और बेटा चंद्रप्रकाश ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। दोनों ही हार गए थे।