गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अहमद मुर्तजा अब्बासी का समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बचाव किया था। अब उनके इस बयान पर योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तंज कसा है। भाजपा नेता ने ट्वीट करके कहा है कि अखिलेश जी और भी मानसिक रोगियों की कोई सूची है तो योगी जी तक पहुंचाए, जिससे सभी का समय पर उचित इलाज हो सके।

बता दें कि अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, “आरोपी के पिता कह रहे हैं कि वह मनोरोग पीड़ित है। मुझे लगता है कि इस पहलू पर भी ध्यान देना होगा। भाजपा ऐसी पार्टी है जो बात को बहुत खींचती है। इसके साथ ही उन्होंने मुर्तजा के मामले प्रदेश सरकार से जांच की मांग की। अब उनके इसी बायन पर स्वतंत्रदेव सिंह ने निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक रविवार को एक व्यक्ति ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी की पहचान गोरखपुर निवासी अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में हुई है। वह आईआईटी-बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है।

मामले की जांच एंटी टेरर स्कवाएड (ATS) कर रही है। मुर्तजा के लैपटॉप और मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा गया है। इसके अलावा यूपी-एटीएस की टीम मुंबई पहुंची, जहां आरोपी कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ रहता था। उसके पास से दरांती (Sickle) बरामद किया गया है।

हालांकि, आरोपी के पिता ने दावा किया है कि उसका बेटा मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और अपराध करने की उसकी कोई योजना नहीं थी। वहीं एटीएस मुर्तजा के इस्लामिक स्टेट से प्रभावित होने की संभावना की जांच कर रही है। मुर्तजा को आगे की जांच के लिए बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के एटीएस मुख्यालय लाया गया।