नोएडा वासियों के लिए अच्छी खबर आई है। नोएडा परिवहन विभाग ने पहले ऐलान किया था कि 17 लाख से अधिक चालान जिले में माफ किए जाएंगे। वहीं अब ट्रैफिक पुलिस ने इसके आदेश दे दिए हैं। बता दे कि प्रदेश सरकार ने 3 सालों के चालान माफ करने ऐलान किया है।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक के हुए चालान माफ किए जाएंगे। इस अवधि में 17 लाख 89 हजार 463 चालान काटे गए थे और उनकी राशि जीरो कर दी जाएगी। यानी 1 अप्रैल 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2021 तक के बीच में यदि किसी भी व्यक्ति का चालान काटा है तो उसे माफ कर दिया जाएगा।
इसके अलावा वेबसाइट पर भी इसका रिकॉर्ड अपने आप अपडेट हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चालान का पूरा रिकॉर्ड एनआईसी की तरफ से वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है। ऐसे में जिले स्तर से पुलिस ने चालान राशि जीरो करने का काम भी शुरू कर दिया है। कुछ समय बाद यह डाटा ई चालान की वेबसाइट पर भी अपडेट हो जाएगा।
अप्रैल 2018 से दिसंबर 2021 तक करीब 25 लाख वाहनों के ई-चालान काटे गए थे। वहीं करीब 7 लाख वाहन चालकों ने अपने चालान की राशि जमा कर दी। ऐसे में करीब 17 लाख लोगों का चालान बचा है, जिनका माफ किया जाएगा। वहीं अगर जिन 7 लाख लोगों ने चालान जमा कर दिया है, उन्होंने जमा नहीं किया होता तो उन्हें भी आर्थिक रूप से फायदा मिलता।
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि संबंधित अवधि में जिन वाहनों के चालान लंबित पड़े हैं, उनके मालिक चालान राशि जमा न करें। सरकार के इस कदम से 17 लाख 90 हजार वाहन चालकों को फायदा होगा और उन्हें आर्थिक फायदा होगा। बता दें कि पहले आदेश सहायक संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया था और उसकी तरफ से जारी चालान पर लागू भी हो रहा था। लेकिन अब यह आदेश ट्रैफिक पुलिस पर भी लागू होगा, जिससे सभी को फायदा होगा।
