ईद के मौके पर लड़कों से गले मिलकर बधाई देने वाली लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि एक लड़की लाइन लगवाकर लड़कों से गले मिल रही है। वह उनसे गले मिलने के बाद ईद मुबारक भी कह रही थी। वीडियो में दिख रही लड़की जिस वक्त लड़कों से गले मिल रही थी। बगल में खड़ी उसकी सहेलियां इस दौरान गिनती कर रहीं थीं। ये वायरल वीडियो मुरादाबाद का था। 100 लड़कों से गले मिलकर ईद की बधाई देने वाली लड़की अब मुसीबत में है। उसके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

वायरल वीडियो में दिख रही लड़की अब खुलकर मीडिया के सामने आ गई है। उसका नाम अलीशा ​मलिक है और वह यूपी के मुरादाबाद में रहती है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अलीशा ने कहा,”मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैंने 100 लोगों के गले लगकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी थी। अब मेरे परिवार को धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं कि कैसे मैंने अपने परिवार और इस्लाम की इज्जत को खराब किया है। मुझे नहीं पता कि कैसे और क्यों ये वीडियो वायरल हुआ है?”

रविवार की शाम सोशल मीडिया पर अलीशा वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और सोशल मीडिया साझा किया था। अब अलीशा को इस बात का भी डर है कि कहीं कोई कट्टरपंथी उनके घर वालों को या उन्हें नुकसान न पहुंचाए। अलीशा ने बार-बार ये साफ किया है कि गले मिलने का फैसला सिर्फ उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद देने क लिए किया था। घटना के बाद मुरादाबाद में वेव सिनेमा के मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया था कि शनिवार की शाम ईद के दिन उन्हें स्टाफ से जानकारी मिली थी कि मॉल के बाहर एक जगह पर भीड़ जमा हो गई है और एक लड़की आने-जाने वालों को रोक कर उनसे गले मिल रही है। इस सूचना पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को भेज कर भीड़ को हटवा दिया था और उसके बाद लड़की भी अपनी सहेलियों के साथ वहां से चली गयी थी।