क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में जैसे ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपना रेकार्ड 50 वां शतक बनाया उत्तर प्रदेश के दो जिलों मुजफ्फरनगर और बहराइच के होटल में बिरयानी खाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां के होटल संचालकों ने विराट कोहली के रनों के आधार पर बिरयानी में 100 फीसदी डिस्काउंट देने का ऑफर दिया था। ऐसे में जैसे ही कोहली ने शतक लगाया दुकानों पर लोगों की लंबी कतार लग गई। बहराइच में तो घंटों सड़कें जाम रही। अंत में पुलिस को बुलानी पड़ गई। राहगीरों को जाम के कारण काफी परेशानी भी हुई।
मुजफ्फरनगर में विराट कोहली के प्रशंसक होटल संचालक दानिश रजिवान ने उनके शतक जड़ते ही सभी को 100 फीसद छूट पर बिरयानी खिलवाई। होटल संचालक ने बताया कि कोहली के रनों के हिसाब से ही बिरयानी पर छूट का आफर दिया था। शतक लगते ही 100 फीसद की छूट पर करीब 500 लोगों को फ्री बिरयानी खिलवाई। उन्होंने फाइनल मैच में टंगड़ी कबाब का आफर देने की घोषणा भी की है।
फाइनल मैच के लिए टंगड़ी कबाब का ऑफर
मीनाक्षी चौक पर मकबूल होटल के मालिक दानिश ने छूट पर बिरयानी पाने के लिए लोगों से
रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की थी। उन्होंने बताया कि कोहली के शतक लगाए जाने से पहले ही करीब 500 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। इन तमान लोगों को मुफ्त में बिरयानी खिलाई गई। दानिश रिजवान और राशिद ने बताया कि आगे भी यह आफर जारी रहेगा। भारत अगर फाइनल मैच जीत जाएगा तो उसके लिए टंगड़ी कबाब खिलाने का भी आफर जारी किया जाएगा। इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।
बहराइच में घंटों जाम में फंसे रहे यात्री
दूसरी ओर, बहराइच के कोतवाली नगर में तिकोनीबाग चौकी क्षेत्र के एक बिरयानी संचालक ने कोहली के बनाए रन के अनुसार बिरयानी में छूट देने की घोषणा की थी। संचालक की यह घोषणा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। विराट के शतक मारते ही मुफ्त बिरयानी खाने वालों की लाइन लग गई। कुछ ही देर बाद मुख्य सड़क जाम हो गई। रोड वेज बस स्टैंड तक वाहनों की कतार लग गई। घंटों लोग जाम में फंसे रहे। कई बार वहां विवाद की स्थिति बन गई। अंत में पुलिस ने ने होटल बंद कराकर जाम को खुलवाया।