जमीन विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम अमेठी के राजापुर गुंगवाछ में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। घटना में एक ही परिवार के चार लोगों संकटा प्रसाद यादव, उनकी पत्नी पार्वती और उनके दो पुत्र हनुमान और अमरेश की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हत्‍या की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। अमेठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया है। हत्या से जुड़ें आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। इस मामले में अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में अमेठी के कोतवाल विनोद सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ के अपर पुलिस महानिरीक्षक बृजभूषण सिंह राजापुर गुंगवाछ पहुच गए हैं। अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि संकटा प्रसाद यादव और रामदुलारे यादव के बीच जमीन विवाद पहले से चल रहा था। निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई, जिसमें संकटा प्रसाद यादव 65, पार्वती यादव 63, हनुमान यादव 45 और अमरेश यादव की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्‍या कर दी गई।

घटना में घायल हुए छह लोगों का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव के लोगों ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी पर समय रहते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।