समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने भारत की तरफ से पाकिस्तान पर की गई एयर फोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा बताया है। उन्होंने एक सभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बहुत बड़े झूठे हैं। अब ये देखो, सर्जिकल स्ट्राइक क्या आज से हो रही है, अब आज टीवी में चल रहा है, ये तो 10 दिन पहले से पता था, 5 दिन पहले से कि ये पाकिस्तान से बात करके कोई खाली वाली मकान करा देंगे और जाके एक दो बम दाग (गिरा) देंगे। तो ये झूठे लोग हैं। भ्रम फैलाकर आतंकवाद को बढ़वा इन्होंने दिया। इस वीडियो को @Interceptors नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इस वीडियो के ट्विटर पर आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
एक भैय्याजी @bhaiyyajispeaks नाम के ट्विटर हैंडल से ट्विट किया गया कि प्रिय @yadakhilesh भारतीय वायु सेना के अपमान के लिए पंडित सिंह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। इस वीडियो में सपा के पूर्व मंत्री ने दावा किया कि यह हवाई हमला एक खाली घर पर था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एयरफोर्स ने इसे पाकिस्तान से अनुमति लेने के बाद किया था।
This is Samajwadi !!! एयर स्ट्राइक पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह का शर्मनाक बयान। सपा नेता पंडित सिंह नें सेना की कार्यवाही को बताया झूंठा । पाकिस्तान से बात करके खाली मकान पर गिरा दिया बम । स्ट्राइक में नहीं मरा कोई भी आतंकी । वायुसेना नें नहीं किया कोई स्ट्राइक pic.twitter.com/srhIJTQHrZ
— Anil Tiwari (@Interceptors) February 26, 2019
@prabhatkumar76 ने इस वीडियो पर रिप्लाई किया कि शर्मनाक बयान है। ये दोगले सपाइयों का असली चेहरा है। अखिलेश यादव की हरी झंडी है इस बयान के पीछे। जनता को खर्चा पानी देना चाहिए ऐसे नेताओं को। @1aghori ने अखिलेश यादव को टैग करते हुए लिखा कि ये आपकी पार्टी की कब्र खोद रहा हैं @yadavakhilesh। लोगो के पैरो में जूते नही थे क्या? आज जनता कुछ नही बोली कल ये चोर देश के खिलाफ ब्यान देगा। @mahesh_mishraji अखिलेश यादव जी ऐसे मूर्खो की वजह से ही आपकी पार्टी का ये हाल है ये अनपढ़ो की जमात आपकी समाजवादी पार्टी में कुछ ज्यादा ही है ये जो अपनी मुल्क की फौज पे ही भरोसा नहीं करते जनता इनपे क्या खाक भरोसा करेगी थू है ऐसे लोगो पर। @yadavakhilesh


