प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल नेटर्विकंग साइट पर कथित अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के मामले में भीमपुरा थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। भीमपुरा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने आज बताया कि बाराडीह लवाई पट्टी, सतहवा ग्राम के साहिल, इंदल कुमार, अनिल और सन्नी कुमार ने गत दिनों सोशल नेटर्विकंग साइट फेसबुक तथा व्हाट्सएप पर एक वीडियो पोस्ट किया । इसमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गयी है । उन्होंने बताया कि भाजपा के स्थानीय नेता धर्म देव सिंह के शिकायत पर चारों युवकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए और आईटी एक्ट की धारा 66 ए के तहत नामजद मुकदमा कल (23 फरवरी) दर्ज हुआ है । पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बलिया में ही एक और शख्स के खिलाफ पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए केस दर्ज किया था। 13 फरवरी को बलिया पुलिस ने कहा कि रोहित वर्मा नाम के स्थानीय शख्स ने पीएम मोदी के अरब दौरे के बारे में फेसबुक और ट्विटर पर स्तरहीन टिप्पणी की थी। इस शख्स ने मीडिया और अल्पसंख्यकों से पीएम के रिश्ते को लेकर भी कथित तौर पर बे सिर-पैर की बातें लिखीं थी। पुलिस के मुताबिक शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में भी टिप्पणी की थी।