सोमवार को गाजियाबाद के इंद्रापुरम इलाके में मौजूद झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। यह आग जल्द पास में मौजूद एक बड़ी गौशाला तक पहुंच गई, जिसके कारण करीब 50 गायों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पास में ही इंडिया ऑयल का गोदाम मौजूद है जिसमें कुछ एलपीजी सिलेंडर भी विस्फोट हुए हैं। आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग की दर्जनों मौके पर आग बुझाने जुटी हुई है।
यह हादसा आज दोपहर को ग्राम कनावनी के डूब क्षेत्र में मौजूद बस्ती में हुआ। आग की खबर फैलने के बाद जल्द आस-पास के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। हालांकि आग की शुरुआत कहा से हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इस घटना में बड़ी संख्या में गायों के झुलसने की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के समय गौशाला में 100 के करीब गाय मौजूद थीं, जिसमें से करीब 50 गायों की जलकर मौत हो गयी। इसके साथ 30 झुग्गियां भी आग की भेट चढ़ गयी। अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है।
एलपीजी विस्फोट: स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की जगह के नजदीक इंडिया ऑयल का एलपीजी सिलेंडरों का बड़ा गोदाम है और आग लगने के दौरान करीब वहां 10 सिलेंडरों के फटने की खबर है। वहीं इनमें से 2 छोटे और 8 बड़े सिलेंडर भी बरामद कर लिए गए हैं। दूसरी तरफ बस्ती में भी 3 सिलेंडरों के फटने की खबर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे लगने की घटना को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ प्रशासन को मौके पर पहुंचकर आकलन करने के साथ पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का आदेश भी दिया गया है।
डीएम ने दिए जांच के आदेश: गाजियाबाद में हुए इस भयंकर अग्नि कांड का मूल कारण पता लगाने के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह की ओर से जांच के आदेश दे दिया गया है।