देशभर में आज ईद बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है और लखनऊ से एक ऐसी तस्वीर आई जो काफी दिलचस्प और शानदार संदेश दे रही है। दरअसल लखनऊ के ऐशबाग में ईदगाह कमेटी द्वारा ईद के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ दिखाई दिए। दोनों नेता मंच पर एक ही समय एक ही साथ दिखे और कार्यक्रम में दोनों एक दूसरे के साथ गुफ्तगू करते हुए भी नजर आए।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी पहुंचे और मंच पर वह भी नजर आए। इस दौरान सभी नेताओं ने प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। हालांकि अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगा नहीं होना चाहिए। दंगों से कुछ लोगों को लाभ होता है, लेकिन इससे प्रदेश और देश का बड़ा नुकसान होता है।

अखिलेश यादव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, “ईद का त्यौहार ऐसा है कि लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं। यह त्यौहार खुशी का है, बातचीत का है, आपसी भाईचारे का है। इसलिए जहां भी दंगे हुए हैं मैं उसकी निंदा करता हूं क्योंकि दंगे से समाज का नुकसान होता है। बांटो और राज करो की नीति अंग्रेजों द्वारा अपनाई गई थी। लेकिन अंग्रेज तो चले गए लेकिन वह इस सिद्धांत को छोड़ गए। इस सिद्धांत को भारतीय जनता पार्टी अपनाई हुई है।”

लखनऊ के ऐशबाग में ईदगाह कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी पहुंचे और इस दौरान अखिलेश यादव और बृजेश पाठक एक साथ नजर आए। अखिलेश यादव ने बृजेश पाठक का हाथ मिलाकर अभिवादन किया और बृजेश पाठक ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित भी किया और बीजेपी पर निशाना भी साधा। बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग अलगाववाद की नीति चाहते हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है। हमें एकता चाहिए। वह (बीजेपी) हमसे ईर्ष्या करते हैं और हमारा अपमान करते हैं। लेकिन हम भी डरते नहीं हैं, हम लड़ना जानते हैं।