उत्तर प्रदेश में एक महिला अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अधिकारी नशे में धुत और पुलिस अधिकारियों के भिड़ती नजर आ रही है। इसके साथ वह अपने पद का इस्तेमाल कर पुलिस अधिकारियों देख लेने तक की धमकी दे रही है।

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है जहां गोंडा में तैनात असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी ने नशे में धुत होकर गाड़ी चला रही थी, तभी उनकी गाड़ी जरवल रोड़ पर डिवाइडर से जा भिड़ी। जैसी ही उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख रचना केसरवानी ने जमकर बवाल काटा और पुलिस को धमकी तक दे डाली।

गाड़ी टकराने के बाद वायरल वीडियो में महिला अधिकारी पुलिस कर्मियों से उलझती हुई नजर आ रही है। पुलिसकर्मियों ने उन्होंने बार-बार गाड़ी में बैठने की कोशिश की। वीडियो में महिला अधिकारी से पुलिसवालों से कहती दिख रही है कि मैं नहीं गिरूंगी जबकि पुलिस उन्हें किसी तरह से गाड़ी में बैठाकर समझाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो करीब तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। पुलिस के अधिकारियों ने मेडिकल करा उन्हें वापस जाने दिया।

पूरे मामले पर यूपी वेलफेयर काउंसिल के चेयरमैन पंडित सुनील भराला ने बताया कि पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है, जल्द इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

ऑफिस जाने के दौरान हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक मजदूर दिवस के मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर रचना केसरवानी नशे में धुत होकर गाड़ी चला कर गोंडा में अपने ऑफिस जा रही थी इस दौरान जरवाल रोड पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से भिड़ गई।

पूरे मामले पर जारवाल पुलिस स्टेशन के प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला अधिकारी 27 अप्रैल को अपनी कार से रास्ता भटक कर बहराइच की जरवल रोड पर आ गई थी। जहां उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने अपना परिचय उप श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल बताया।

आगे उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी से जुड़ी सभी मेडिकल जांच रिपोर्टों को वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप गया है। इसके साथ ही खबर है कि जिला अधिकारी ने भी मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।