उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और सत्र के दौरान कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तल्ख टिप्पणियां की गई। तो कई बार दोनों पक्षों के नेताओं ने शायरियों के माध्यम से कड़वाहट कम करने की कोशिश की। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य पर एक टिप्पणी की थी , जिसका जवाब सीएम योगी आदित्यनाथ ने शेर के माध्यम से दिया।

दरअसल केशव मौर्य बजट पर भाषण दे रहे थे। उसी दौरान उन्होंने विपक्ष और सपा मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग ऐसे बोलते हैं कि सपा सरकार में सड़क किसने बनवाई है, एक्सप्रेस वे किसने बनवाया है, ऐसा लगता है जैसे इन्होने सैफई की जमीन बेचकर सबकुछ बनवा दिया है। इसके तुरंत बाद अखिलेश यादव ने खड़े होकर कहा था कि तुम अपने घर के पिता जी से पैसा लेते हो सड़क बनाने के लिए?

इसी क्रम में सीएम योगी विधानसभा में बजट पर बोल रहे थें। इस दौरान उन्होंने कहा, “इनके भाषण से मुझे दुष्यंत कुमार की पंक्तियाँ याद आ गई। कैसे मंजर सामने आने लगे है। गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं। मैं नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहूंगा कि आपके इत्र वाले मित्र बहुत कुछ गुल खिला रहे थे। लेकिन इत्र के लिए काम हमारी ही सरकार ने किया है। कन्नौज में इत्र का कारोबार 800 करोड़ का हो रहा है।”

वहीं योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने भी शेर के माध्यम से तंज कसा।उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी पता नहीं कहां से कुछ लाइन लिख कर लाये थे। बहुत रिसर्च के बाद लिखकर लाए थे। लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि ये बजट में ऐसा ही पढ़ते हैं। हम भी कुछ लाइन पढ़ना चाहेंगे। ‘जब तक अमन चैन नहीं आता, काम हमारा है नफरत की खिलाफत करना, मेरी पीढ़ी को एक मशाल बनकर चलना है जिसका फर्ज है इंसानियत की राह रोशन करना’।”

बता दें कि विधानसभा में सीएम योगी और शिवपाल यादव के बीच भी जुगलबंदी देखी गई। सीएम योगी ने लोहिया का जिक्र कर शिवपाल यादव की तारीफ की, तो वहीं शिवपाल ने भी सीएम योगी को ईमानदार नेता बताया।