यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथ से पहले आरएसएस प्रमुख अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। उनके पहुंचने की खबर जैसे ही सीएम योगी को हुई वो उनसे मिलने पहुंच गए। योगी आदित्यनाथ होली के त्यौहार के कारण इन दिनों गोरखपुर में ही है। मोहन भागवत के साथ उनकी इस मुलाकात को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दरअसल पहले से ही तय कार्यक्रम के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार शाम चार बजे संघ कार्यालय माधव भवन पहुंचे। इसके बाद शाम सात बजे यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने के लिए माधव भवन पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार यहां दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बीतचीत हुई।
बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख ने सीएम योगी को दोबारा से सत्ता में वापस आने पर बधाई दी और कई मुद्दों पर चर्चा हुई। शपथ से पहले इस मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चाएं हैं। साथ ही इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। संघ प्रमुख मंगलवार तक गोरखपुर में रहेंगे। जहां वो संघ के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बता दें कि 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। अभी तक उनका मंत्रीमंडल तय नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य सरकार में बने रहेंगे। केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव हार गए हैं। जिसके बाद से अटकलें थी कि वो सरकार से बाहर हो सकते हैं।
इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी सरकार में शामिल हो सकते हैं। सीएम योगी के साथ अमित शाह की मुलाकात इस मामले को लेकर हो चुकी है, लेकिन अभी तक मंत्रियों की लिस्ट में शामिल नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड बनाते हुए सत्ता में वापसी की है। बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिलीं हैं। वहीं बीजेपी की लड़ाई सपा गठबंधन से रही, जिसकी सीटें तो पिछली बार की तुलना में बढ़ी लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव सत्ता से दूर ही रहे।