उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने के एक हफ्ते बाद योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर पहुंचे। अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम को सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अयोध्या के जितने भी मठ-मंदिर, धार्मिक स्थल हैं उनको टैक्स के राहत दिया जाए और उनपर किसी तरीके का कमर्शियल टैक्स न लगाया जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद मठ-मंदिर और धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स नहीं लिए जाएंगे। अयोध्या में करीब 10 हजार मठ-मंदिर हैं। सीएम योगी के ऐलान के बाद धर्मशालाओं को भी टैक्स नहीं देना होगा। सीएम योगी के निर्देशों के बाद अयोध्या के धार्मिक स्थलों को टैक्स से राहत मिलेगी।
पहले कार्यकाल में 42 बार अयोध्या दौरे पर जा चुके हैं सीएम योगी
दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या के पहले दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। सीएम योगी ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, भक्तमाल के पीठाधीश्वर कौशल किशोर सहित अन्य संतों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने राम मंदिर के भूमिपूजन/शिलान्यास के बाद प्रथम रामनवमी के उत्सव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ पहले कार्यकाल के दौरान 42 बार अयोध्या के दौरे पर जा चुके हैं। लगभग हर दौरे पर उन्होंने अयोध्या के लिए कोई न कोई ऐलान किया है।
चैत्र रामनवमी मेले के आयोजन को लेकर यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने रामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के कार्य का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने रामकोट परिक्रमा को भी हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद तीन हजार साधु-संतों ने परिक्रमा की।
इस दौरान, सीएम योगी ने एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि रामनवमी मेले के दौरान सांसदों और मंत्रियों को वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा। इस दौरान वे आते हैं तो आम लोगों की तरह वे रामनवमी के मेले में हिस्सा ले सकेंगे।