यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गांव सैफई में भी चलेगा। अवैध अतिक्रमण को लेकर इटावा के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने सैफई-इटावा रोड पर बने मकानों, दुकानों पर लाल निशान लगाकर अगले कुछ दिनों में उन पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को गिराने की तैयारी कर ली है। इसकी जद में सपा महासचिव रामगोपाल और तेज प्रताप यादव भी आएंगे।
सैफई में पीडब्लूडी ने दुमीला बॉर्डर से इटावा शहर के आईटीआई तक सड़क के दोनों ओर आने वाले अतिक्रमण को लोकनिर्माण विभाग मार्क कर रहा है। टीम ने सैफई के हेंवरा तक लाल निशान से मार्किंग कर ली है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की तीन टीमें इस काम में लगी हुईं थीं। हालांकि, राजनीतिक दबाव बढ़ने और लोगों के आक्रोश को देखते हुए बीच में ही सर्वे का काम बंद कर दिया गया था। पर सूत्रों के मुताबिक सोमवार से दोबारा आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अतिक्रमण को चिन्हित किया गया: हालांकि, विभागीय अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शासन ने एक हफ्ते में अवैध अतिक्रमण को गिराने के आदेश दिए हैं। फिलहाल, विभाग ने 58 आवासीय संपत्तियों के अलावा 106 संपत्तियों को मार्क किया है जो अतिक्रमण की जद में हैं। इन संपतियों पर दो से पांच मीटर तक निशान लगाए गए हैं।
इन नेताओं के घर भी रेंज में: इस अतिक्रमण की रेंज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के आवास की एक दीवार समेत पूर्व मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव का एक प्लॉट और उनके कुछ करीबियों के बाजार और दुकानें भी शामिल हैं। इसके साथ ही सैफई क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज, जिला पंचायत का इंटर कॉलेज के साथ ही सैफई थाने की दीवार और कई दूसरे सरकारी भवन भी अतिक्रमण की रेंज में आ रहे हैं।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता संजय कुमार गौतम का कहना है कि फिलहाल पीडब्ल्यूडी अपनी जमीन को मार्क कर रहा है। इस मार्किंग में जो भी अतिक्रमण आ रहा है उस पर निशान लगाए जा रहे हैं। हालांकि हम चाहते हैं कि जनता का कम से कम नुकसान हो इसलिए विभाग अन्य विभागों से राय लेकर क्रॉस एग्जामिन कराएगा। उन्होंने कहा कि शासन के साफ निर्देश हैं कि जो भी अतिक्रमण है उसे तुरंत खत्म किया जाए। ऐसे में सर्वे रिपोर्ट को राजस्व विभाग के पास भेजा जाएगा जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को गिराया जाएगा।