लखनऊ के हजरतगंज में BSP नेता के अवैध अपार्टमेंट पर बड़ी कार्रवाई हुई, जहां भू-माफिया पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। मौके पर पहुंचे जोनल अधिकारी से रिपोर्टर ने पूछा- ब्लैक कमांडो टाइप बाउंसर लेकर क्‍यों आए हो? दरअसल, अधिकारी रिपोर्ट के सवालों को नजरंदाज कर उन्हें वहां से जाने को कह रहे थे लेकिन रिपोर्टर ने जब उनसे कैमरे पर पूछा कि क्या आप धमकी दे रहे हैं तो वो वहां से निकल गए।

एबीपी की खबर के मुताबिक बुधवार को राजधानी लखनऊ में बसपा नेता फ़रद अहमद के अवैध अपार्टमेंट पर बुलडोजर चला। यह कार्रवाई बार-बार नोटिस देने के बाद जवाब न देने पर की गई। वहीं करोड़ों की कमाई डूब जाने पर लोग गुस्से में हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जब बिल्डिंग बन रही थी तब अफसर कहां थे?

रिपोर्ट के मुताबिक हजरतगंज के बालू अड्डा क्षेत्र में एलडीए की टीम पहुंची। टीम ने बिल्डर बसपा नेता के अवैध अपार्टमेंट को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। एलडीए के आधिकारियों का कहना है कि 2016 में इस अवैध 6 मंजिल इमारत का निर्माण किया गया था। यहां अपार्टमेंट नजुल की जमीन पर बना है। एलडीए ने बार-बार नोटिस भेजा फिर भी कोर्ई जवाब नहीं दिया गया। उसके बाद आज सुबह तोड़फोड़ शुरू की गई।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बिल्डिंग अचानक तो खड़ी नहीं हुई। उनका सवाल है कि जब बिल्डिंग बन रही थी तब सब कहां थे। 6 मंजिला इमारत दूर से दिखाई पड़ती है अगर यह अवैध है तो फिर बन कैसे गई। हमारी पूरी कमाई डूब गई और भ्रष्ट अफसर और यह भूमाफिया मलाई काट रहे हैं। यह जनता के साथ अन्याय है। योगी को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

सोशल मीडिया पर भी लोग सरकार से सवाल पूछते दिखे। आशुतोष पांडेय का कहना था कि इसमें निवेशकों की क्या गलती? उनका तो पैसा डूब गया। इतनी बड़ी बिल्डिंग बनवाने में भूमाफिया, भ्रष्ट अधिकारी शामिल सकते हैं। बिल्डर और अधिकारियों से वसूली कर, निवेशकों को पैसा लौटाया जाए। बिपिन का कहना था कि योगी जी का बुलडोजर अवैध निर्माण पर चल रहा है वह तो सही है ।पर इसके सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करवाने वाले जिम्मेदार अधिकारियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

एक यूजर ने लिखा कि गलत जमीन पर निर्माण न करे लीज़ की खेती की जमीन पर भू माफियो के झांसे मे न आए। हालांकि एवी सिंह का कहना था कि एक दम सही काम कर रहे योगी जी महाराज सभी अवैध निर्माण हटाएं जाए। एक ने लिखा कि सारे अधिकारी मोटा पैसा लेकर ऐसे महल बनवाते हैं। सही किया पापियों ने खूब लुटा है जनता को। विवेक प्रताप ने लिखा कि बस सभी लोगों के पैसे मिल जाय, बाकी सब ठीक है।