उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अपराधियों और माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई अब दूसरे राज्यों में भी अपनाई जा रही है। इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह से एक धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है, उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत मैसेज जा रहा है। टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों को तीन महीने के अंदर 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने की चेतावनी दी है। ऐसे में हमारा कहना है कि जो सरकार में खासकर बीजेपी में 10 साल पुराने लोग हैं उन्हें भी पार्टी से बाहर किया जाए।

23 अप्रैल को राकेश टिकैत किसानों की समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार को तीन महीने के अंदर किसानों को 10 साल पुराने ट्रैक्‍टर बंद करने के आदेश पर घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 10 साल पुराने लोग हैं पहले वो सरेंडर दें। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी तो एक ही बुलडोजर चला है, लेकिन दिल्ली में 4 लाख ट्रैक्टर चले थे और लोग घबरा गए थे।

किसान सड़कों पर उतरेंगे- इसके साथ ही टिकैत ने ये भी कहा कि सरकार दस साल पुराने ट्रैक्टरों को बंद करने को कह रही है, लेकिन बहुत जल्द ही ट्रैक्टर सड़कों पर आएंगे और बुलडोजर से मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने पड़े तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। बुलडोजर का मुकाबला ट्रैक्टर ही करेगा। दिल्ली में चार लाख ट्रैक्टर इकठ्ठा कर किसान सरकार को अपनी ताकत दिखा चुके हैं।

संविधान अलमारी में बंद- कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संविधान अलमारी में बंद कर दिया गया है। आज जिस तरह से एक धर्म विशेष के लोगों को परेशान किया जा रहा है उसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत मैसेज जा रहा है। टिकैत ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश का विकास रुकता है, लोगों के बीच नफरत फैलती है और सांप्रदायिक घटनाएं होती हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि इन चीजों से परे हटकर सभी को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। सरकार को महंगाई पर ध्यान देना चाहिए और लोगों को रोजगार देने पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुलडोजर तो ठीक है वह सही काम कर रहा है लेकिन बुलडोजर नफरत की वजह से ना चले।